मछलीशहर जौनपुर :- मछलीशहर के मीरपुर चौराहा मडियाहूं रोड़ पर स्थित कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर पर कमला हास्पिटल के डायरेक्टर संस्थापक डाक्टर आरबी चौहान द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक -08 मई 2022 दिन रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है।कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर संस्थापक डाक्टर आरबी चौहान ने बताया कि हमारे यहाँ 08 मई दिन रविवार को सुबह 11से शाम 04 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाहर के जाने माने 1- डाक्टर यशस्विनी उपाध्याय ( स्त्री एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ मुंबई)2- डॉक्टर हितेश शुक्ला (वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ मुंबई)3- डॉक्टर मोहम्मद अरशद वरिष्ठ चिकित्सक (एमबीबीएस मानसिक एवं पेट रोग विशेषज्ञ) प्रत्येक दिन, डॉक्टर राकेश सिंह, डॉक्टर आरबी चौहन(जनरल फिजीशियन एवं सर्जन एमडी ) इन सभी डाक्टर एवं सर्जनों द्वारा मानसिक रोग,पेट रोग, सर दर्द,माईनर अटैक, सीने में दर्द कमर में दर्द ,आंख जैसे सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जायेगा।जैसे पानी आना ,आंखो से धुंधला दिखाई देना, मोतियाबिंद, आंखों का ऑपरेशन,आंख की जांच एवं चश्मा बनवाने की सुविधा व हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज बड़ी ही प्रमुखता एवं तन्मयता से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाता है।यह कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर में सभी प्रकार के रोगों की जांच एवं इलाज किया गया।
0 टिप्पणियाँ