रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर (जौनपुर) 9 मई । स्थानीय नगर के जिला संघ कार्यालय कृपाशंकर नगर मे स्वयंसेवक ने सुन्दरकाण्ड का भव्य आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलाप्रचारक ओमप्रकाश जी द्वारा श्री रामचन्द्र जी एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना करवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात दियांवा महादेव मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश जी एवं साथी ने साज बाज के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ का ऐसा समा बाँधा कि सारा वातावरण ताल मृदंग एवं करताल की ध्वनि से गूँज उठा। अंत में सभी ने मिल कर हनुमान चालीसा पढ़ा एवं आरती की इसके बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में संघ के नगर प्रचारक ऋषभ जी, अरविन्द जी, रामविलास सिंह, संतोष तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल, भाजपा नेता रामलखन मौर्य, इंद्रेश तिवारी, अभिषेक सिंह, रामचंद्र बिन्द सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ