Hardoi: विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर फंदे से लटकाया, पुलिस कर रही मामले की जांच



हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र थाना में एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्याकर दी गई। आरोपियों ने शव को कमरे में फंदे पर लटका दिया। मृतका के पति ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

मामला संतोष पुरवा गांव का है, जहां की रहने वाली ओमवती (26) सोमवार की रात बच्चों के साथ घर में सो रही थी। उसका पति लल्ला खेत में खड़ी मूंगफली की फसल की रखवाली करने गया था। इसी दौरान हमलावरों ने घर में घुसकर पीट पीटकर कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को फंदे पर लटका दिया। 

सुबह घर पहुंचे पति ने शव लटका देखा। पति के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पति ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने गांव के दो लोगों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी रंजिश को लेकर उन्हीं लोगों ने उसकी पत्नी की हत्या कर शव लटका दिया। 

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओ बाल कृष्ण मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ