सुबह-ए-बनारस में गूंजे गंगा स्वच्छता के स्वर



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

वाराणसी । गंगा उत्पत्ति के पावन पर्व पर काशी के अप्रतिम आयोजन सुबह ए बनारस के प्रांगण से  गंगा निर्मलीकरण की कामना की गई ! नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगाष्टकम का पाठ कर सभी को गंगा स्वच्छता का संकल्प दिलाया। मध्यान्ह व्यापिनी गंगा सप्तमी के दिन अस्सी घाट पर उपस्थित हजारों नागरिकों ने गंगा निर्मलीकरण की शपथ दोहराई ।शपथ के पूर्व डॉ रत्नेश वर्मा व प्रमोद कुमार मिश्रा की अगुवाई में भारतीय आयकर विभाग के अधिकारी ऋचा रस्तोगी व सूर्यकांत मिश्रा की उपस्थिति में सांस्कृतिक कलाकारों का सम्मान किया गया । मां गंगा की आरती, भगवान भास्कर को अर्ध्य एवं हवन पूजन कर पर्यावरण संरक्षण की कामना की गई । नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा भारत के रग रग में व्याप्त है । गंगा भारत की जीवनधारा की आत्मा हैं । सनातनी संस्कृति की संवाहिका, आस्था और अर्थव्यवस्था हैं । राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रति प्रत्येक भारतीय को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए । 

आयोजन में प्रमुख रूप से सुबह ए बनारस के पदाधिकारीगण सुनील शुक्ला, प्रीतीश आचार्य, उदय प्रताप सिंह, कृष्णमोहन पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, दीपक मिश्रा, विनय तिवारी  आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ