उपचुनाव नतीजों के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का मुसलमानों को खास संदेश, सपा को बताया निकम्मी पार्टी



आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रदेश की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) को झटका देते हुए दोनों सीट पर कब्जा कर लिया। आजमगढ़ में भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ तो रामपुर में घनश्याम सिंह लोधी को जीत मिली। इन उपचुनाव के नतीजों के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। ओवैसी ने जहां मुसलमानों को खास संदेश दिया है वहीं, समाजवादी पार्टी को निकम्मी पार्टी बताया है।

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार शाम ट्वीट करते हुए कहा कि रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाये अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करे।


ओवैसी से पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रामपुर में मिली हार पर कहा कि जीत को हार में बदला गया। उन्होंने कहा कि इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया... जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं। उन्होंने आगे चुनौती देते हुए कहा कि ईमानदारी से चुनाव हो जाए। मैं कहता हूं अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत आए। वह यहां चुनाव कराए। खुले मैदान में चुनाव हो जाए। अगर हम हार गए तो राजनीति का मैदान हमेशा के लिए छोड़ देंगे।

वहीं, रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन परिणामों के जरिए जनता ने वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दूरगामी संदेश दे दिया है। सीएम योग ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा में जनता ने इस विजयश्री के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 2024 की विजयश्री के लिए दूरगामी संदेश भी दिया है। आज की विजय ने यह संदेश बहुत स्पष्ट रूप से सभी के सामने प्रस्तुत किया है कि 2024 में भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ 80 में से 80 सीट पर विजय श्री की ओर अग्रसर हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ