समाधान दिवस तहसील राजातालाब में पीड़ित ने किया शिकायत
रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गाँव में शुक्रवार को पैमाइश के बाद गाड़ा गया पत्थर दबंग विपक्षियों ने उखाड़ फेंका गाँव के ही बसंता के आवेदन पर उपजिलाधिकारी ने पत्थर नसब कार्रवाई का निर्देश राजस्व कर्मियों एवं चकबंदी अधिकारियों को दिया था इसके अनुपालन में 17 जून 2022 को सहायक चकबंदी अधिकारी क़ानूनगों व चकबंदी के लेखपाल सहित राजस्व कर्मियों द्वारा पैमाइश कर पत्थर गाड़ा गया था उक्त जमीन पर पहले से अवैध क़ब्ज़ा किए अगल-बग़ल के काश्तकारों ने क़ानूनगो, चकबंदी अधिकारी एवं पुलिस के जाने के बाद ही पत्थर को उखाड़ फेंक दिया। जिस बाबत पीड़ित बसंता ने शनिवार को समाधान दिवस राजातालाब तहसील में शिकायत देकर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी।
0 टिप्पणियाँ