अग्निपथ बवाल, रेल यात्रियों का बुरा हाल: यूपी से बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ चल रही घंटों लेट



अग्निपथ के तहत अग्निवीरों की भर्ती के विरोध में आंदोलन को देखते हुए शुक्रवार को बिहार आने-जाने वाली 40 ट्रेनें रद्द रहीं। कई ट्रेनों को बीच से टर्मिनेट कर दिया गया। 09 गाड़ियां शार्ट टर्मिनेट व तीन गाड़ियां रि-शिड्यूल कर चलाई गईं। हावड़ा से आ रही लालकुआं एक्सप्रेस को मंशाग्राम स्टेशन के पास निरस्त करना पड़ा। लखनऊ आ रहे इंदिरानगर के साकेत श्रीवास्तव सहित कई यात्रियों को बीच से ही वापस लौटना पड़ा। लखनऊ और आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं। चारबाग स्टेशन पर यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते रहे।

युवाओं के प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, सहरसा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस को निरस्त करना पड़ा। इस कारण 21 जून को भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। लखनऊ से जा रही लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को गोरखपुर, भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को समस्तीपुर, वैशाली एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियारपुर, सप्तक्रांति एक्सप्रेस को कुमारबाग और नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को समस्तीपुर में निरस्त करना पड़ा।

प्रदर्शन के कारण लखनऊ आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 3 घंटे 20 मिनेट की देरी से रवाना हुई। नई दिल्ली-नाहरलागून एक्सप्रेस, लखनऊ छपरा एक्सप्रेस, फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस, बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों को छपरा, औड़िहार, रसड़ा, सहजनवा, मसकनवा और लखनऊ में रोका गया।

रेलवे ने बनाए कंट्रोल रूम
प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कंट्रोल रूम नंबर दिए
लखनऊ 9794846979
वाणिज्य कंट्रोल लखनऊ 9794846989
बस्ती 8957407587
कासगंज 9389809493
मऊ 8303983376
आजमगढ़ 8303984527
वाराणसी 0542-2550999

यह ट्रेनें घंटों लेट
गरीब रथ एक्सप्रेस 10 घंटे
चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 6:30
सदभावना एक्सप्रेस 07 घंटे
हावड़ा अमृतसर मेल  08 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस  5 घंटे
अमृतसर हावड़ा मेल 4:30 घंटे
कुंभ एक्सप्रेस 3:30 घंटे
अवध आसाम एक्सप्रेस 4:30 घंटे
बाघ एक्सप्रेस 04 घंटे
शहीद एक्सप्रेस 3:30 घंटे
सप्तक्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे
आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस 3:30 घंटे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ