गन्ने की रखवाली कर रहे किसान बुजुर्ग की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर की हत्या



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ गन्ने के खेत में पानी लगाने के बाद रात में रखवाली कर रहे किसान बुजुर्ग की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंगरा निवासी सोहनलाल पुत्र छोटेलाल उम्र 50 वर्ष कल बुधवार को वह फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर के पास गन्ने के खेत में पानी की सिंचाई करने गए थे सिंचाई करने के बाद सोहनलाल खेत पर रात में वहीं सो गए थे रात में अज्ञात लोगों ने सोहनलाल की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी मृतक सोहनलाल के सिर और शरीर में कई जगह चोटें भी आई हैं, बृहस्पतिवार सुबह गांव एक व्यक्ति खेत की तरफ घूमने निकला तो उसने देखा बुजुर्ग किसान सोहनलाल मृत अवस्था में पड़े हुए थे तभी उसने गांव में आकर ग्रामीणों को सूचना दी, गांव वासियों ने मृतक सोहनलाल के परिजनों को मौत की सूचना दी, सूचना मिलते ही मृतक सोहनलाल के परिजन मौके वारदात पर पहुंचे,और कोहराम मच गया ,मृतक के परिजनों ने फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक सोहनलाल की पत्नी रामकली, चार लड़की और दो लड़के हैं सभी का रो रो कर बुरा हाल है घर में कोहराम मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ