वांछित स्मैक तस्कर के यहां बीडीए और पुलिस प्रशासन ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,संकरी गली होने के कारण नहीं पहुंच सका बुलडोजर, तो बरसाए हथौड़े



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे के स्मैक तस्कर सोनू कालिया निवासी मोहल्ला सराय नई बस्ती के खिलाफ जारी है गैर जमानती वारंट, काफी लंबे समय से फरार चल रहा है स्मैक तस्कर सोनू कालिया।

जनपद बरेली _ फतेहगंज पश्चिमी के स्मैक तस्कर सोनू कालिया के घर पर बुलडोजर तंग चली होने की वजह से नहीं पहुंच सका। इसकेबाद बीडीए टीम ने अवैध रूप से बने मकान पर जमकर हथोड़े भी बरसाए। मकान के ध्वस्तीकरण केलिए बीडिए की ओर से मजदूरों को भी लगाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मकान के ध्वस्तीकरण केलिए आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है।



फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाला सोनू कालिया स्मैक तस्कर है। जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज है। आज थाना पुलिस के साथ बीडीए की टीम फतेहगंज पश्चिमी कस्बा स्थित तस्कर के घर बुलडोजर लेकर जा रही थी। तस्कर का घर संकरी गली में होने की वजह से वहां तक बुलडोजर नहीं पहुंच सका। बीडीए की टीम ने मजदूरों द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु की। तस्कर के विरुद्ध मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी थाने में एनडीपीएस के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी है। बीते दिनों उसके विरुद्ध फतेहगंज पश्चिमी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। तस्कर लंबे समय से फरार चल रहा है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई केदौरान प्रभारी संजय सिंह एसएसआई नरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी ललित कुमार, बीडीए की टीम में इंजीनियर अनिल व विजयपाल, जेई रमन अग्रवाल हरीश चौधरी, अजय शर्मा, एसके सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ