बरेली: उत्तराखंड के बुजुर्ग का शव जंगल में लावारिस पड़ा मिला



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _  चौकी क्षेत्र बंजरिया के गाँव नरसुआ के जंगल में टीका राम पुत्र प्यारे लाल के आम के बाग़ के किनारे एक 65 वर्षीय  वुजुर्ग का शव पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया हैं।पुलिस को शव के पास एक कपड़ों की पोटली से एक आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड पर हयात सिंह पुत्र माधव सिंह निवासी वदेत वफीला उर्फ पिथौरागढ़ धारक उत्तराखंड अंकित है। पुलिस आधार कार्ड पर मिले पते नाम पते के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मृतक बुजुर्ग के शव पर कहीं भी कोई चोट का निशान न होने से पुलिस कमजोरी से मौत होना मान  रही है। मृतक बुजुर्ग नीली टी शर्ट और नीला पैजामा पहने हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव पीएम को भेज दिया है।

इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने वताया लावारिस हालत में उत्तराखंड के बुजुर्ग का शव जंगल में मिला है। मृतक के जिस्म पर चोट का कोई निशान नहीं है। मौत कमजोरी की बजह से स्वाभाबिक लग रही है। कपड़ों के साथ मिले आधार कार्ड पर अंकित नाम पते के आधार पर मृतक के परिजनों से सम्पर्क का प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ