UP में भारत बंद फेल: छावनी जैसे दिखे वाराणसी से बलिया तक के कई इलाके, आह्वान करने वालों के मंसूबे पूरी तरह धराशाई



भारत बंद के आह्वान को लेकर वाराणसी में हाईअलर्ट रहा। कमिश्नरेट और जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर अलसुबह से ही जनपदों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। खासतौर से गाजीपुर मार्ग पर कड़ी चौकसी में रखी गई है। इधर, कैंट रेलवे स्टेशन सिटी और बनारस सारनाथ स्टेशन पर पुलिस सुबह से तैनात है। लगातार गश्त की जा रही है। ट्रेनों में चेकिंग के साथ ही अनाउंस कर किसी भी तरह के उपद्रव पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने सिटी स्टेशन पर सुबह निरीक्षण किया। फोर्स को ब्रीफ कर कहा कि प्रदर्शन होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करें। उधर कैंट स्टेशन पर निदेशक आनंद मोहन, चेतगंज एसीपी संतोष कुमार मीणा ने फोर्स के साथ पूरे स्टेशन में निरीक्षण किया।

बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को घोषित बंद का असर पूरे जनपद में नहीं रहा। हालांकि एहतियातन जगह-जगह पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। सबसे अधिक सुरक्षा इंतजाम रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर था। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अग्निपथ स्कीम के विरोध में चार दिनों पहले कुछ युवकों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया था। ट्रेनों, दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही रेलवे यार्ड में खड़ी एक सवारी गाड़ी के डिब्बे में आग लगा दिया था।

इसके बाद से ही लगातार धर-पकड़ की कार्रवाई चल रही है। इसी बीच अचानक सोमवार को बंदी की अफवाह फैल गयी। इसके बाद शासन की ओर से हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। सोमवार की सुबह छह बजे ही फोर्स ने जगह-जगह मोर्चा सम्भाल लिया। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावे पुलिस तथा पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। रोडवेज बस स्टेशन पर भी पुलिस के दर्जनों जवानों को तैनात किया गया था। 

अग्निपथ योजना के विरोध पर भारत बंद के मद्देनजर सोमवार को जिले व रेलवे के चप्पे चप्पे पर जवान तैनात किए गये। वहीं अतिसंवेदनशील वह संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। इस क्रम पीडीडीयू जंक्शन सहित सभी स्टेशनों पैदल मार्च जवानों ने किया। 

भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं।  पुख्ता सुरक्षा के लिए पीएसी की तीन कंपनी,500 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी,दंगा रोधी टीम, फायर ब्रिगेड की टीम, वीडियो ग्राफी टीम जगह मुस्तैद है। इस क्रम में अतिसंवेदनशील वह संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पीडीडीयू जंक्शन व यार्ड,कुचामन, गंजख्वाजा, सकलडीहा,धीना, चंदौली,सैयदराजा,व्यासनगर स्टेशनों पर जवानों पैदल मार्च किया।

अग्निपथ के विरोध और भारत बंद को लेकर स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सोमवार को और कड़ी कर दी गई। इस दौरान मऊ जंक्शन से लेकर मुहम्मदाबाद गोहना और इंदार जंक्शन पर अधिकारियों संग पुलिस ने दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों के साथ अन्य लोगों की भी तलाशी ली गई। सभी को चेताया गया कि कानून व्यवस्था को लेकर केाई मौहल नहीं खराब करेगा।

अग्निपथ योजना के विरोध की आशंका में सोमवार को और कड़ी कर दी गई। इस दौरान आज़मगढ़ जंक्शन से पर अधिकारियों संग पुलिस ने दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों के साथ अन्य लोगों की भी तलाशी ली गई। सभी को चेताया गया कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई माहौल खराब करने की कोशिश न करे। सुरक्षा की दृष्टि में सीआरपीएफ, एसएसबी के जवानों के साथ ही साथ सिधारी पुलिस, जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र मीणा, मूसेपुर चौकी इंचार्ज कमलनयन दुबे मौजूद रहे। जायजा लेने पहुंचे एसडीएम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी डटे रहे।

अग्निपथ के विरोध में युवाओं के आंदोलन और भारत बंद के आह्वान को देखते हुए एसपी अजय कुमार सिंह सोमवार को दोपहर में अचानक रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। एसपी की निगरानी में पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे से रेलवे स्टेशन एवं आसपास के स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। वहीं जिले में भारत बंद का कोई असर नहीं रहा। नगर और ग्रामीण इलाके में व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे।

एसपी ने कहाकि किसी भी दशा में राजकीय सम्पत्ति की क्षति नहीं होने दी जाएगी। उन्होने आंदोलनकारी युवकों से भी अनुरोध किए कि वे राजकीय सम्पत्ति को क्षति न पहुंचाएं और आंदोलन की बजाय अग्निपथ के लिए शुरु होने वाली भर्ती की तैयारी में जुट जाए, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद एसपी ने नगर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा,सीओ सीटी प्रभात राय, कटरा,शहर और देहात कोतवाली के थानेदार फोर्स के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ