पीएम किसान योजना के नाम पर युवक के साथ की गई धोखाधड़ी



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले एक व्यक्ति को 21935 रुपए का लगाया चूना पीड़ित व्यक्ति ने अपने साथ की गई धोखाधड़ी की शिकायत बरेली एसएसपी से की है।

जानकारी के अनुसार हरि ओम पुत्र जागरण लाल निवासी ग्राम लोहार नगला कस्बा फतेहगंज पश्चिमी तहसील मीरगंज जिला बरेली का रहने वाला है पीड़ित व्यक्ति ने पीएम किसान योजना में जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया था उसके पास 70 76 422 381 मोबाइल नंबर से कॉल आई आपका योजना में चयन हो गया है आप का रजिस्ट्रेशन फीस के 56 से 40 रुपए खाते में डलवा दीजिए इसके बाद उस व्यक्ति ने 56 से 40 रुपए का पेमेंट करवा दिया फिर उसके बाद एक फोन आया कि आपके पास 211 950 की तस्वीर भेजी जा रही है आप जीएसटी चार्ज के  21 हजार 935 रुपए डलवा दीजिए, पीड़ित व्यक्ति हरिओम ने जीएसटी चार्ज का पेमेंट डलवा दिया किंतु उसके खाते में अभी तक कोई रकम नहीं आई हरिओम ने बरेली एसएसपी से शिकायत की है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है, उसके खाते से रकम चली गई है लेकिन खाते में पीएम किसान योजना की रकम नहीं पहुंची है हरिओम ने बरेली एसएसपी से अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है और धोखा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ