तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल रविवार शाम लखनऊ पहुंचेगी। विधानसभा के पास होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मशाल की अगवानी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में रहेंगे और इस समारोह में शामिल होंगे। शतरंज ओलंपियाड की मशाल प्रदेश में मेरठ, आगरा, कानपुर होकर रविवार शाम छह बजे राजधानी लखनऊ पहुंचेगी। वहां से मशाल अमौसी, शहीद पथ, अर्जुन गंज, कैंट से होते हुए सीधे विधानसभा पहुंचेगी। यूपी की इंटरनेशनल मास्टर वंतिका अग्रवाल मशाल को लेकर लखनऊ पहुंचेंगी।
मशाल के पहुंचने पर विधानसभा के सामने कार्यक्रम होगा जिसमें भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर मशाल को सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे। मुख्यमंत्री योगी भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के हाथ में मशाल देंगे। इसके बाद सीएम योगी और विश्वनाथन आनंद प्रतीकात्मक रूप से शतरंज खेलेंगे। एक घंटे तक लखनऊ में समारोह चलेगा जिसके बाद मशाल प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी। प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर होते हुए मशाल राजस्थान के लिए रवाना होगी। यह तीसरा मौका होगा जब खेलों के लिए निकली मशाल यात्रा लखनऊ आएगी।
पहली बार 1989 में जवाहरलाल नेहरू जन्म शताब्दी पर दिल्ली में हुए खेलों के लिए निकली मशाल यात्रा लखनऊ में आई थी। इसके बाद 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल से मशाल यात्रा लखनऊ आई थी। बता दें कि सीएम योगी भी वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले लखनऊ के लिए रवाना होने पर उनके चॉपर की आपातकालीन लैंडिंग भी करवाई गई थी। सीएम योगी के चॉपर में बर्ड हिटिंग यानि पक्षी के टकराने से चॉपर की आपात लैंडिंग करवाई गई। सीएम योगी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आए थे। रविवार सुबह पुलिस लाइन से उन्होंने उड़ान भरी थी। इसके बाद सीएम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
0 टिप्पणियाँ