रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी। ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर 16 जून को प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर के प्रधानाध्यापक सनत कुमार सिंह द्वारा टोल फ्री नंबर पर विद्यालय में बिजली की गड़बड़ी हेतु शिकायत की गई जिस पर 24 घंटे के अंदर बिजली दुरुस्त करने का आश्वासन मिला। टोल फ्री नंबर पर मिले आश्वासन की अवधि बीत जाने पर टोल फ्री नंबर पर वार्ता की गई जिस पर ऑनलाइन ही रोहनिया क्षेत्र के अधिकारियों से वार्ता कराई गई परंतु खेद जनक स्थिति यह है कि रोहनियां व कोरौता क्षेत्र की बात टालते हुए अभी तक बिजली गड़बड़ी को दुरुस्त नहीं किया गया जिससे विद्यालय में बच्चों को बैठने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सनत कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बिजली कार्य हेतु काफी सामग्री का भंडारण विद्यालय के प्रांगण में ही बिजली विभाग के लोगों द्वारा बगैर विद्यालय की सहमति के किया जा रहा है, जिस स्थान का उपयोग बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है उसी स्थान के बिजली गड़बड़ी को दुरुस्त न करना उचित नहीं है। अतिशीघ्र बिजली गड़बड़ी को दुरुस्त किया जाए ताकि बच्चों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
0 टिप्पणियाँ