फेमस साड़ी कारोबारी ने बेटी की तरह बहु का किया कन्यादान, बेटे की मौत के बाद लिया फैसला



कहावत है कि मायके से बेटी की डोली और ससुराल से अर्थी उठती है, लेकिन शहर के नामचीन कपड़ा व्यवसायी ने पिता का फर्ज निभाते हुए इस कहावत को गलत साबित कर दिया। उन्होंने बेटे की मौत के बाद न केवल बहू का बेटी की तरह का खयाल रखा बल्कि अच्छा वर मिलने पर बेटी की तरह ही उसके हाथ पीले कर कन्यादान भी किया।

शहर के मशहूर साड़ी संसार शोरूम के मालिक कपड़ा व्यापारी मोहन कपूर के बेटे का विवाह करीब दस साल पहले रोटरी अस्पताल के इंचार्ज अनूप कक्कड़ की बेटी नयना से हुआ था, लेकिन दुर्योग से 2016 में मोहन कपूर के बेटे का निधन हो गया। जवान बेटे की मौत से मोहन कपूर और अनूप कक्कड़ के घर में  दुखों का पहाड़ टूट गया। पति की मौत से बहू नयना की जिंदगी वीरान सी हो गई। इसके बाद भी वह अपने बच्चों के साथ ससुर और सास की सेवा में जुटी रही।

मोहन कपूर ने भी बहू के दुख को अपना दुख माना और उसका बेटी की तरह खयाल रखा। उसकी पूरी जिंदगी ऐसे ही न बीते इसलिए उन्होंने उसकी वीरान जिंदगी में फिर रौनक लाने का निश्चय किया। वह काफी समय से अच्छे वर की तलाश कर रहे थे जो नयना को खुश रख रहे। उनकी तलाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर शोभित गुप्ता से मिलकर पूरी हो गई।

मोहन कपूर ने सोमवार को शोभित और नयना का विवाह करा दिया। रेडियंस पार्क में यह विवाह एक मिसाल बन गया। शहर के कई मानिंद लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे। हर कोई ससुर और सास की तारीफ कर रहा था। नयना को कपूर परिवार ने नम आंखों से विदा किया। इस अवसर पर शोभित के परिवार के लोग भी मौजूद रहे। नायना के पिता का कहना था कि वह अपनी बेटी के दूसरे विवाह से काफी खुश हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ