बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शीशगढ़ _ कस्बे में धनेटा शीशगढ़ रोड पर वाल्मीकि मन्दिर के निकट चार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं! शुक्रवार रात लगभग 12 वजे शार्ट सर्किट होने से ट्रांसफ़ार्मरों में आग लग गई! आग लगते ही 100 के वी ए का एक ट्रांसफार्मर फट गया! जिससे आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया! ट्रांसफ़ार्मरों से ऊँची ऊँची लपटें निकल रही थी! मोहल्ले वालों ने रात में ही सूचना जाफ़र पुर उपकेंद्र पर फोन करके दी! तुरन्त उपकेंन्द्र से सप्लाई बन्द करने के बाद विजली कर्मचारी मौके पर पहुँचे! विजली कर्मचारियों ने मसक्कत करके जैसे तैसे तीन ट्रांसफार्मरों को बचाया! बचे हुए तीनों ट्रांसफार्मरों की भी केबिले जलकर राख़ हो गई हैं!
दिन में आग लगने पर हो सकता था बड़ा हादसा
मोहल्ले वालों ने वताया गनी मत रही कि आग रात में लगी थी! यदि आग दिन में लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था! चारों ट्रांसफार्मर मैन रोड पर एक ही जगह रखे हुए हैं!कस्बे का मुख्य मार्ग होने से दिन भर राहगीरों की इस रोड पर भीड़ रहती है!
जेई ग्रीस कुमार ने वताया कि वाल्मीकि मन्दिर के सामने क्रमशः 400,250,100, व 63 केवी ए के चार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं! रात में शार्ट सर्किट से 100 केवी ए के ट्रांसफार्मर में आग लगने से जल गया है!बाकी तीन ट्रांसफार्मर ठीक हैं! रविवार तक जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ