बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता डॉ नफीस खान ने कहा जो लोग भी मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर इस्लामियां इंटर कॉलेज में हुजूर की मोहब्बत में और गुस्ताख ए रसूल की गिरफ्तारी के खिलाफ मांग को लेकर आए थे जिन्होंने मौलाना तौकीर रजा खां साहब की आवाज पर लब्बैक कहते हुए अमन और सादगी व भाईचारा कायम करते हुए इस्लामिया में आए और अमन सुकून के साथ अपने अपने घरों पर वापस गए उन सब का नबीरे आला हजरत क़ायदे मिल्लत मौलाना तौकीर रजा खान व आईएमसी की जानिब से हम शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पूरे धरने के दौरान मौलाना तौकीर रजा खान के कहने पर अमन शांति प्यार मोहब्बत कायम रखते हुए और अपने सच्चे आशिक रसूल होने का सबूत दिया | साथ ही बरेली पुलिस प्रशासन के सहयोग का भी शुक्रिया अदा किया |
0 टिप्पणियाँ