बरसात में जलभराव हुआ तो जवाबदेही तय की जाएगी, मानसून से पहले सीएम योगी ने अफसरों को दी चेतावनी



गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मानसून से पहले अधिकारियों को एक बार फिर चेताया कि जलनिकासी की व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त कर लें। उन्‍होंने कहा कि इस बार बरसात में जलभराव हुआ तो जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। जलभराव से निपटने के इंतजाम के लिए समय रहते दिशानिर्देश जारी किए गए थे।

सीएम योगी सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बरसात में किसी भी नागरिक को जलभराव की समस्या से परेशान न होना पड़े। इस पर बताया गया कि सभी नालों की तल्लीझार सफाई के साथ ही पंपिंग स्टेशनों की आवश्यकता के अनुसार क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। बैठक में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ