जौनपुर सदर तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जों को ढहाने के लिए बाबा का बुलडोजर पूरी रफ्तार से दौड़ा। बुलडोजर की चपेट में आने से एक गगैस्टर समेत कई दबंगों द्वारा कब्जा करके बनाए घर, दुकान और पशुशाला ध्वस्त किए गए। राजस्व विभाग के अनुसार कब्जे से मुक्त हुई जमीन की कीमत करीब 8.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एसडीएम सदर, हिमांशु नागपाल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामराय पट्टी में 30 बिस्वा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन पर स्थानीय लोगों ने कब्जा करके अपने मवेशियों का आशियाना व कुछ अन्य नर्मिाण कराया था। जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। अब इस जमीन को सार्वजनिक कार्यो के उपयोग में लाया जाएगा। इस जमीन की कीमत छह करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इसके बाद यह टीम सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में मेले की एक एकड़ जमीन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक आरोपी और कुछ अन्य दबंगों के कब्जे से मुक्त कराई गई। इस जमीन पर गैरेज, दुकान और मकान बनाकर कब्जा किया गया था। एसडीएम सदर ने सभी इमारतों को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक है। इस कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम और भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
उधर जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में भी बुलडोजर से दबंगों द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा करके किए गए अतक्रिमण को ध्वस्त कराया गया। इस जमीन की कीमत पचास लाख रुपये बताई गई है। नागपाल ने अवैध कब्जेदारों को चेतवानी दी है कि वे खुद से सरकारी जमीनों को खाली कर दे अन्यथा प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। कोई कब्जाधारक बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ