रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर (जौनपुर) 29 जून । स्थानीय क्षेत्र के मीरपुर चौराहे पर कमला हास्पीटल एंड रिसर्च सेंटर मे मां वैष्णो अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ उद्घाटन। डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद बीपी सरोज के द्वारा दीप फीता काटकर किया गया। इस दौरान सांसद ने कहा छोटे छोटे शहर मे इस तरह की सुविधा होने से मरीजो का कम खर्च मे अच्छी जांच हो जायेगी। हास्पीटल संचालक डाक्टर आर बी चौहान ने बताया कि यहां सेंटर पर अल्ट्रासाउंड एवं इलास्टोग्राफी तथा कंप्यूटराइज एवं डिजिटल एक्सरे तथा ईसीजी एवं इको व कलर डॉपलर आदि जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान डा. अरशद, संदीप सिंह, संतोष तिवारी, रईस, गिरजा सरोज सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ