बरेली के नए कप्तान बने सत्यार्थ अनिरुद्ध, रोहित सिंह साजवाण का मेरठ हुआ तबादला



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ शनिवार रात 21 माह की तैनाती के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का बरेली से मेरठ तबादला कर दिया गया है उन्हें मेरठ का एसपी बनाया गया है उनकी जगह सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज बरेली के नए एसएसपी बनाए गए हैं यह अभी तक एसआईटी लखनऊ में एसपी थे उन्हें प्रमोट करके बरेली का कप्तान बनाया है अभी तक कप्तान रहे रोहित सिंह सजवाण ने बरेली में 15 सितंबर 2020 को चार्ज संभाला था यहां उनका दूसरा कार्यकाल था।

इधर प्रशासन में एसडीएम आशीष कुमार को अपर जिला अधिकारी न्यायिक की जिम्मेदारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ