ट्रक ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर दो युवकों की हुई मौत



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ थाना शाही क्षेत्र मे ट्रक ने मारी बाइक में मारी जोरदार टक्कर दो युवकों की हुई मौत, जानकारी के अनुसार शाही रमपुरा चौराहे पर बाइक सवार रवि और नीरज निवासी गुला, दो लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से बरेली भेजा, वहां डाक्टरों ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया, दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक चालक को वहां मौजूद लोगों ने भाग कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।दोनों मृतकों के घरों में मौत की खबर सुन कोहराम मच गया।                            

शाही रमपुरा चौराहे पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों बाइक सवार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। शाही थाना प्रभारी ने बताया दोनों बाइक सवार रवि एवं नीरज मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला के निवासी थे वह बाइक से शेरगढ़ की ओर जा रहे थे की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में दोनों को रौंद दिया ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ