UP: अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़, आगजनी में अब तक 13 जिलों में इतने उपद्रवी गिरफ्तार



अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान सरकारी और निजी गाड़ियों को तोड़ा गया। लूटपाट की घटनाएं सामने आई। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में कितने प्रदर्शनकारियों को कहां-कहां गिरफ्तार किया गया है इसकी सूचना आ रही है।

यूपी पुलिस के कंट्रोल रूम के मुताबिक 17 जून रात दस बजे तक फिरोजाबाद में एक एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बलिया में कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मथुरा में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलीगढ़ में एक एफआईआर हुई है और 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगरा में 9 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है। वाराणसी कमिश्नरेट में 3 एफआईआर दर्ज की गई है और 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में 1 एफआईआर और 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 

कुल मिलाकर अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने 6 एफआईआर दर्ज की है और 260 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जमकर राजनीति भी हो रही है। अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी सबने एक सुर में सरकार के इस फैसले की निंदा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ