Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या को राजा भैया ने बताया आतंकी घटना, कहा- 'कठोर कार्रवाई' सिर्फ बयानों में नही धरातल पर भी दिखनी चाहिए



बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या की रघुनाथ प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने निंदा की है। राजा भैया ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से आतंकवादी घटना है और प्रदेश सरकार को इससे कड़ाई से निपटना चाहिए। राजा भैया ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तबध है और इस मामले में कार्रवाई सिर्फ बयानों तक नहीं रुकनी चाहिए बल्कि धरातल पर भी दिखनी चाहिए।

उदयपुर की घटना की बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी निंदा की है। मायावती ने राजस्थान सरकार से अपील की है वो आरोपियों की सख्त कानूनी सजा दिलाना सुनिश्चित करे। गौरतलब है उदयपुर में मोहम्मद रियाज नाम के शख्स ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले कन्हैयालाल नाम के शख्स की उसी की दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद उसने हाथ में खंजर लिए हंसते हुए वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो में वो शान से कह रहा है कि उसने सिर कलम कर दिया है। यही नहीं, वो दूसरे मुसलमानों से भी अपील करता हुआ सुनाई दे रहा है कि वो भी उसी तरह लोगों के सिर कलम करें जो नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हों। इस पूरे विवाद की शुरूआत एक टीवी डिबेट से हुई थी जहां बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसको लेकर कई अरब देशों ने बयान जारी कर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ