अक्षय पात्र किचन क्या है जिसे देखने प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी जाने वाले है?



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 से 10 जुलाई के बीच काशी के संभावित आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री एक दिन के दौरे पर सुबह 11 बजे तक काशी पहुंच जाएंगे। इस दौरान पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के अक्षय पात्र किचन देखने का भी कार्यक्रम है।

दरअसल अक्षय पात्र योजना के तहत वाराणसी के सरकारी स्कूलों में अत्याधुनिक किचन में बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा है। इसके लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरफ से सेंट्रलाइज्ड किचन तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत बच्चों के अच्छा और पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।

पीएम मोदी शिक्षा मंत्रालय की ओर सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष में आयोजित दो दिनी शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में देशभर के केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईआईटी, आईआईएम सहित कई उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशक और चेयरमैन भाग लेंगे। कई विश्वविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षाविद् व एक्सपर्ट के अलावा कार्यक्रम में भाजपा शासित राज्यों के राज्यपाल भी पहुंचेंगे। काशी में इस तरह का सम्मेलन पहली बार हो रहा है। प्रधानमंत्री करीब 1800 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। इसके लिए सिगरा स्टेडियम पर मंथन चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ