परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी के साथ ,सास बेटा बहू सम्मेलन में गुब्बारे का खेल खिलाकर बताया छोटे परिवार का महत्व



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ परिवार नियोजन के समस्त साधनों की उपयोगिता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले भर में सास बहू बेटा सम्मेलन  का आयोजन सभी शहरों  व ग्रामीण उप केंद्रों पर किया जा रहा है रामनगर रहपुरा चौधरी मैं पार्षद आशिक हुसैन के कार्यालय पर सास बेटा बहू सम्मेलन का एक प्रोग्राम रखा गया इस प्रोग्राम का उद्घाटन पार्षद आशिक हुसैन के द्वारा फीता काटकर किया गया इस सम्मेलन में  सास ने अपनी बहू के बारे में बताया और बहू ने अपनी सास के बारे में बताया सास की अच्छाई और बुराई दोनों ही प्रश्न पूछे गए थे सभी लोग इन प्रश्नों पर खरे उतरे और किसी ने भी अपनी सास की और सास ने अपनी बहू की बुराई नहीं की खेल के माध्यम से सभी ने बहुत इंजॉय किया बेटे ने अपनी मां की और अपनी बीवी की बातें भी शेयर की सभी ने आनंद के साथ खेल को इंजॉय किया और इस सम्मेलन में एक गुब्बारों का गेम्स भी रखा गया जिसमें गुब्बारों के माध्यम से छोटा परिवार कैसा दिखता है उसको हम किस तरह परवरिश कर सकते हैं इस सब को समझाते हुए ए एनएम अंजलि देवल ने बहुत ही सरल भाषा में सबको परिवार नियोजन के बारे में बताया और गुब्बारे से खेल का महत्व भी समझाया सुधा सक्सेना ने सभी महिलाओं और आए हुए सम्मेलन में सास बहू बेटा तीनों का परिचय करवाया और  एएनएम अंजली देवल ने सभी को परिवार नियोजन  संबंधित उपकरणों की जानकारी दी सभी ने बारी बारी से मस्ती के साथ अपना अपना परिचय दिया एक दूसरे के बारे में विचार सांझा किए गेम्स में तीन लोग विनर रहे फर्स्ट पर बेटा सलीम बहु नरगिस और सेकंड पर बेटा शहीद बहु अजमइन और थर्ड प्राइस बेटा अतीक और बहू शहीन इन तीनों को पार्षद आशिक हुसैन के द्वारा गिफ्ट दिए गए सुधा सक्सेना ने सभी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ