योगी सरकार का बड़ा फैसला- दूध न देने वाली गाय को छोड़ा तो दर्ज होगा मुकदमा



योगी सरकार ने आवारा पशुओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. गायों के दूध देना बंद कर देने के बाद बेसहारा छोड़ देने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज होगा. विधानसभा में चर्चा के दौरान गाय का मुद्दा भी उठा था. इसके बाद सरकार ने यह आदेश जारी किया. हालांकि अभी इसका शासनादेश जारी नहीं हुआ है.

गाय को लेकर विधानसभा में काफी देर तक बहस चली. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाय के दूध को लेकर सवाल उठाए और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा कि क्या 4 रुपए अधिक देखकर गाय का दूध नहीं लिया जा सकता क्योंकि भैंस के दूध में फैट होता है और गाय का दूध ज्यादा फायदेमंद होता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu