नाबालिग लड़की के साथ युवक ने की छेड़छाड़, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार



रिपोर्ट: शानू मिश्रा
जनपद बरेली मीरगंज – थाना मीरगंज पुलिस ने पिता की तहरीर पर युवक पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव नंदगांव का है जहा लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मंगलवार को उनकी बेटी सुबह खेत पर गई थी और जब वह वापस आ रही थी तो गांव के ही सुनील पुत्र बुद्धसेन ने उनकी लडकी का हाथ पकड कर जबरदस्ती कर गन्ने के खेत मे गलत इरादे से ले गया और उसके साथ गन्दी-गन्दी हरकते कर इज्जत लूटने की कोशिश की , लडकी के शोर मचाने पर राहगीरो को आता देख आरोपी युवक सुनील फरार हो गया , उसके बाद लड़की के पिता ने मीरगंज थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को पूरी घटना बताकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी , थाना प्रभारी ने बताया पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ