दो बच्चों की माँ के साथ भागने वाले युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

 

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ कस्बे के एक युवक ने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है! मृतक एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र निवासी दो बच्चों की माँ  के साथ फरार हो गया था! जिनको पुलिस ने बुधवार को पकड़ा था! पुलिस ने महिला को बच्चों के साथ महिला के परिजनों तथा युवक को उसके परिजनों को सौपा था!

ज्ञात हो कि क़स्बा शीशगढ़ के मोहल्ला अंसार नगर नई बस्ती निवासी रिजबान  थाना क्षेत्र निवासी दो बच्चों की माँ  के साथ एक सप्ताह पूर्व घर से फरार हो गया था! दोनों बच्चों व प्रेमी युगल ने बुधवार को शीशगढ़ के बरेली बस अड्डे से हिरासत में ले लिया था! उसके बाद पुलिस ने महिला को बच्चों के साथ उसके परिजनों तथा युवक को उसके परिजनों को सौप दिया था!सूत्रो के अनुसार युवक के परिजनों ने इस घटना से नाराज होकर युवक को टार्चर किया था! उसके बाद युवक ने घर में ही पंखे के कुंडे से लटककर जान दें दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ