बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पूर्वी _ बरेली सीतापुर हाईवे निवडिया मोड के सामने आज मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब एक ढाबे पर कांवरियों से भरी हुई बस सुबह (दैनिक गतिविधियों) लेट्रिन बाथरूम एवं फ्रेश होने के लिए के रुकी। बस में मौजूद करीब 45 कांवड़िए नहाने धोने लैट्रिन बाथरूम एवं फ्रेश होने के लिए बस से उतरे, तभी एक महिला कांवरिया शौच के लिए हाईवे पर रोड क्रॉस कर रही थी, कि अचानक शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल भेजा। लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।महिला चंपा देवी पत्नी श्री निवास उम्र 45 बर्ष देवरिया जिले के थाना इकोना के ग्राम होली बलिया की रहने वाली है। वह अपने घर से अकेले ही तीर्थ के लिए निकली थी। बस में मौजूद सभी 45 कांवरिए देवरिया जिले के हैं, जबकि बस चालक व बस गोरखपुर की है।
आज तीर्थ का था आखरी दिन, वापस घर को जा रही थी बस - अन्य कांवरियों के मुताबिक 13 जुलाई को सभी लोग तीर्थ के लिए निकले थे आज 26 जुलाई को घर वापसी थी। इससे पहले यह लोग हरिद्वार, काशी, मथुरा ,वृंदावन, आगरा, ऋषिकेश, बाघा बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर,वैष्णो देवी आदि जगहों से होकर वापस घर जा रहे थे।
0 टिप्पणियाँ