बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ अगरास गांव की बीएससी की छात्रा स्कूटी से कोचिंग जा रही थी रास्ते में दूसरे समुदाय के बाइक सवार युवक ने टक्कर मारकर गिरा दिया और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा छात्रा ने शोर मचा दिया तो वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया, आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं से आक्रोशित भीड़ ने फतेहगंज पश्चिमी थाने पर जाकर जमकर धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव अगरास में बीएससी फाइनल की छात्रा रविवार को अगरास गांव से अपनी स्कूटी से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी कोचिंग के लिए जा रही थी रास्ते में दूसरे समुदाय के युवक आसिफ ने अपनी बाइक से छात्रा की स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा युवक छात्रा को खींचकर (जबरन) जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसको उठाकर ले जाने की धमकी दी इस पर छात्रा ने शोर मचा दिया सो सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और (शोहदे) युवक को पकड़ लिया भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई लगाई इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई तो लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
(लड़की) छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी युवक छात्रा के गांव अगरास का है, थाना पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
अगरास गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने फतेहगंज पश्चिमी थाने गेट पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर हंगामा करने लगे लोगों का कहना है कि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिन पर शिकंजा कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस के लोगों को शांत कराया, मामला दो समुदाय का होने के कारण गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ