बकरीद पर माहौल न खराब हो, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ऐसे कर रही जमीन और आसमान से निगरानी



लखनऊ में शरारती तत्व बकरीद पर माहौल न बिगाड़ने पाएं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबस्त कर दी गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट जमीन और आसमान दोनों से निगरानी कर रही है। इसके साथ ही अलग अलग इलाकों में पैदल गश्त बढ़ा दी गई है।

कमिश्नर रोशन जैकब और आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने पूरे मंडल के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि किसी भी जिले में कोई समस्या हो तो डीएम या पुलिस के अधिकारी तत्काल कमिश्नर कार्यालय को सूचना दें। असलहा प्रदर्शन पर सख्ती से रोक का पालन कराएं। कमिश्नर ने कहा कि बकरीद और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए धर्म गुरुओं के साथ बैठक करें।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर बिना देरी कार्रवाई करें। साथ ही पीने के पानी, स्ट्रीट लाइट, सफाई, बिजली सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त करें। कमिश्नर रोशन जैकब और आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने कहा कि 10 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी, उसके बाद श्रावण मेला शुरू होगा। कुर्बानी के लिए कोई नया स्थान न हो। जहां पहले होती आई है इस बार भी वहीं हो। कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों को बंद कूड़ा गाड़ी से ले जा कर तय स्थानों पर गड्ढों में निस्तारित किया जाए। बकरीद से पहले साफ सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। इसी तरह श्रावण मेले से पूर्व जहां बड़े शिवालय हैं वहां सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu