नवाबगंज में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में भाजपा विधायक ने किया वृक्षारोपण



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली नवाबगंज _ भाजपा विधायक ने किया इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण , नवाबगंज कस्बे में स्थित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में आज शुक्रवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर भाजपा विधायक डॉक्टर एमपी आर्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए  इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष नत्थू लाल गंगवार, स्कूल प्रबंधक प्रदीप कुमार सूरी, प्रधानाचार्य दयाराम शर्मा, ने विधायक डॉक्टर एमपी आर्य का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद भाजपा विधायक डॉ एमपी आर्य ने स्कूल में वृक्षारोपण किया इस अवसर पर विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से ही भविष्य में जीवन बचाया जा सकता है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण लगातार गर्मी बढ़ रही है तथा मनुष्य की लंबाई कम हो रही है। हम सब का यह दायित्व है की सभी लोग वृक्ष लगाएं तथा वृक्षों का पालन पोषण कर उनको जीवन देने का कार्य करते रहें। वृक्ष को जीवन स्वयं का जीवन देना है।


आने वाली पीढ़ी के लिए हमें वृक्षारोपण करते रहना होगा। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक प्रदीप कुमार सूरी , प्रधानाचार्य दयाराम शर्मा, अध्यक्ष नाथू लाल गंगवार, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम रस्तोगी ने भी अपने विचार व्यक्त कर वृक्ष लगाने की महत्व उनसे होने वाले लाभ के विषय में बताया,  स्कूल प्रबंधक प्रदीप कुमार सूरी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम  को सफल बनाने के लिए भाजपा विधायक डॉक्टर एमपी आर्य, विद्यालय अध्यक्ष नत्थू लाल गंगवार, प्रधानाचार्य दयाराम शर्मा, दीपक सूरी,अरविंद शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम रस्तोगी, डॉक्टर पूजा गंगवार, मनोज दिवाकर, अनिल चौधरी, संजीव राठौर, और विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों और वृक्षारोपण में सम्मिलित सभी का आभार व्यक्त किया , 

स्कूल प्रबंधक दीपक कुमार सूरी ने बताया प्रदेश और केंद्र सरकार के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसलिए आज हमारे स्कूल श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया था उसमें माननीय विधायक डॉ एमपी आर्य, एवं कस्बे के सम्मानित और गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूल का समस्त स्टॉप और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी लोगों ने मिलकर स्कूल में आम, अमरूद, नीम, पीपल ,नीम आदि तरह के पेड़ पौधे लगाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ