बरेली से संवाददाता डॉक्टर मोदी प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के भाजपा नेता और उनके साथी को अज्ञात गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर दोनों गंभीर रूप से घायल।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला माली निवासी लोकपाल पुत्र गुलजारी लाल भाजपा मीडिया प्रभारी और उनके मित्र कुरतरा निवासी हीरालाल कोटा डीलर पराग दूध संचालक दोनों बाइक से बरेली किसी जरूरी काम से गए हुए थे वहां से लौटते समय ANA एएनए रोड के सामने अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, यह खबर सुन फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के भाजपा नेताओं में खलबली मच गई, मौके पर पहुंचे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हाई लाल सक्सेना, चक्रवीर सिंह चौहान, राजेश अग्रवाल, जतिन चौहान, अमन सिंह आदि भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और भाजपा मीडिया प्रभारी लोकपाल और कुरतरा निवासी हीरालाल को अपने निजी वाहन में बैठा कर तुरंत की सरकारी सीएससी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां उनका तुरंत ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती का एडमिट किया गया, भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल ने बताया भाजपा मीडिया प्रभारी लोकपाल के सिर में गंभीर चोट आई है और उनके साथी हीरालाल कुरतरा निवासी कोटा डीलर के हाथ की उंगली में टूट गई और दूसरी उंगली का पूरा नाखून निकल गया, दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, भाजपा नेता लोकपाल की एक्सीडेंट की खबर सुनकर भाजपा नेता और मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा भी उनके हाल-चाल लेने पहुंचे, अभी कुछ दिनों पहले ही भाजपा मीडिया प्रभारी लोकपाल की पत्नी चंद्रप्रभा का देहांत हो गया था।
0 टिप्पणियाँ