रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी। सावन के द्वितीय सोमवार को देखते हुए ज्ञानवापी स्थित बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन को हर हर महादेव के जयकारे के साथ जा रहे बाबा भोलेनाथ के भक्तों और कांवरियों के बीच आज श्रावणी सोमवार के दिन भक्तों के पैर पखारने के बाद उनके ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए अंगवस्त्रम पहनाकर उनको सम्मान देने के कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब,नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल एवं काशी केराना व्यापार मंडल के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, प्रभु श्रद्धा से भरपूर परम प्रिय भक्त समाजसेवी सुमित सर्राफ के नेतृत्व में किया गया। आयोजन कर्ता श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह, संरक्षक प्रमुख उघमी समाजसेवी श्री विजय कपूर,संस्था के उपाध्यक्ष अनिल केशरी, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, अश्वनी शाह, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले, डा० मनोज यादव, मोनिका तुलस्यान, प्रीति सर्राफ, रुचि सर्राफ, ने नीचीबाग स्थित बाबा विश्वनाथ चाट भंडार के बाहर सभी श्रद्धालु भक्तों के बीच श्रद्धा पूर्वक फलाहार स्वरूप मालपुआ और ठंडा शीतल पेय शरबत का वितरण किया। शीतल पेय पीने के बाद भक्ति भाव से विभोर सभी भक्त जनों ने बाबा भोलेनाथ का उद्घोष करते हुए संस्था के सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए तहे दिल से अपना आशीर्वाद देने का कार्य किया।
0 टिप्पणियाँ