बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शाही _ गांव हौसपुर निवासी विजयपाल कश्यप मत्स्य जीवो सहकारी समिति तहसील मीरगंज के अध्यक्ष हैं विजयपाल के नाम सुकली में गाटा संख्या 372 ख रकबा 60 बीघा का 10 साल के लिए तहसील मीरगंज के मत्स्य विभाग द्वारा पट्टा दिया गया है ग्रामीणों का आरोप है की गांव सुकली निवासी चंद्रपाल एवं उसके चार अन्य साथियों ने कब्जा करने की नियत से गत दिनों तालाब के कुछ हिस्से को पाट दिया पट्टा धारकों ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की दबंगों से तंग आकर पट्टा धारक ने जून में तालाब में सिंगाड़ा की फसल डाल दी इससे नाराज दबंगों ने उससे आठ लाख रुपए की रंगदारी मांगी है पीड़ित ने उपजिलाधिकारी मीरगंज से लिखित शिकायत कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ