प्रतीक जायसवाल की रिपोर्ट
वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को नमामि गंगे व श्वेता कान्वेंट स्कूल, पीली कोठी के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजन किया गया। हाथों में तिरंगा लेकर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। श्वेता कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी की जिम्मेदारी का संदेश देकर सार्थक चर्चा की। बच्चों के बीच में पर्यावरण से संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई । इस दौरान स्कूल के बच्चों ने शपथ ली कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक करेंगे। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने पौधे लगाने और उनके संरक्षण की चिंता करने, सिंगल यूज प्लास्टिक की हानियां, जल संरक्षण के उपाय व गंगा किनारे की स्वच्छता के लिए बता कर जागरूक किया। श्वेता कान्वेंट स्कूल की निदेशक बीना जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का उत्तरदायित्व है। हमारा यह प्रयास है कि बच्चों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियां पर्यावरण संरक्षण के लिए संगठित हों। विद्यालय के गांधी हाउस को पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित डिबेट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे महानगर सह संयोजक बीना गुप्ता, प्रधानाचार्य धीरेंद्र पांडे, शाहिद, शिवानी व स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ