जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस छात्रो से हॉस्टल की अधिक फीस वसूली सहित कई अन्य मांगों को लेकर चल रही भूख हड़ताल शुक्रवार को दसवें दिन समाप्त हो गई। जिला प्रशासन की मध्यस्तता के बाद एमबीबीएस के छात्र हड़ताल खत्म करने को राजी हो गए। पांच घंटे चली जिला प्रशासन व एमबीबीएस छात्रों की वार्ता के बाद मौखिक आश्वासन पर हड़ताल खत्म कर दी।
शुक्रवार को छात्रों की भूख हड़ताल के दसवें दिन (डीएम) बरेली जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम, मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा राजश्री मेडिकल कॉलेज पहुंचे। और पांच घंटे तक जिला प्रशासन व छात्रों के बीच वार्ता हुई लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे और मानने को तैयार नही थे। (डीएम) जिला अधिकारी व एडीएम ने कॉलेज प्रशासन से वार्ताकर लिखित मे लेकर मीरगंज एसडीएम व कॉलेज प्रशासन के लोग छात्रों के धरने पर पहुंचे। मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने लिखित समझौता पढ़कर सुनाया। छात्रों ने मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने फिर मनाने की कोशिश की जिसमे वह सफल हो गए। मौखिक आश्वासन पर कॉलेज प्रशासन व एमबीबीएस के छात्र राजी हो गए। मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने एमबीबीएस छात्रों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। वही एमबीबीएस छात्रों का कहना है कि हॉस्टल की चली आ रही पिछली पीस दो लाख देने पर सहमति बनी है। अन्य मांगों पर कोई विचार नही किया गया है। भूख हड़ताल की वजह से छात्रों को दिक्कत हो रही थी इसलिए धरना समाप्त कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ