शिशु मंदिर में हुई ड्रेस प्रतियोगिता, प्रधानाचार्य पुरस्कार देकर किया सम्मानित



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली आंवला _   सरस्वती शिशु मंदिर आंवला में (वेश) ड्रेस प्रतियोगिता हुई। विद्यालय के प्रतियोगिता प्रमुख आचार्य हरीशंकर जी और नन्हेंलाल गंगवार ने प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा के निर्देशन में आज (वेश) ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें सभी कक्षा के (भैया बहिनों) छात्र-छात्राओंने भाग लिया। जिसमें पूर्व प्राथमिक विभाग में सिद्धि शर्मा N C  और वर्तिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्राथमिक विभाग में अखिलेश कुमार कक्षा 2 ने प्रथम, सपना वर्मा कक्षा 4  ने द्वितीय , श्याम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डौली, पूजा गंगवार, समीक्षा चंद्रा, पूजा दिवाकर, प्रतीक्षा चौहान और कल्पना सिंह रहीं। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ने निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया। और सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए, इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।     






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ