E-Auto Service: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को देने जा रही एक और सुविधा, अब स्टेशनों से घर या ऑफिस पहुंचना होगा बेहद आरामदायक



New Delhi: प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बताया कि यात्रियों के लिए ई ऑटो में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से भुगतान किया जा सकेगा। इसके लागू होने पर यात्रियों को एक ही कार्ड से मेट्रो, ऑटो, बस सहित तमाम परिवहन सुविधाओं का इस्तेमाल करने का मौका मिल सकेगा।

दफ्तर हो या घर, अब मेट्रो स्टेशनों से पहुंचना बेहद आसान होगा। अंतिम छोर तक पहुंच की सुविधा मुहैया करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने पहली बार कदम बढ़ाया है। मेट्रो यात्रियों की सहूलियत के लिए ई-ऑटो की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे ना तो वाहनों से प्रदूषण की चिंता होगी और ना ही गंतव्य तक पहुंचने में देरी पहले चरण में द्वारका के सेक्टर-9 मेट्रो स्टेशन से 50 ई-ऑटो सेवा की अगस्त तक शुरुआत की जाएगी। द्वारका के अलग अलग सेक्टरों में स्थित मेट्रो स्टेशनों से करीब 160 ई ऑटो चलाए जाएंगे। अगले चार महीने में दिल्ली के शेष मेट्रो स्टेशनों से जरूरत के मुताबिक कुल 663 ई ऑटो की सुविधा यात्रियों के लिए होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ