बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ फतेहगंज पश्चिमी में बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों और बैंकों की देनदारियों को लेकर 5 जुलाई को रबड़ फैक्ट्री प्रकरण में सभी पक्षों की सुनवाई आज, मंगलवार को मुंबई में मुंबई हाई कोर्ट के ऑफिशियल लिक्विडेटर सभी पक्षों के साथ मीटिंग करेंगे, रबड़ फैक्ट्री के पूर्व निदेशक की मौजूदगी में अपनी अपनी देनदारियों को लेकर सभी पक्ष अपने अपने सबूत पेश करेंगे मीटिंग में सभी पक्षो के साक्ष्यों को देखने के बाद एक राय बनाई जाएगी ऑफिशल लिक्विडेटर अपनी रिपोर्ट बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश करेंगे, करीब 23 साल से जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी में स्थित रबड़ फैक्ट्री बंद है इसकी 13 सौ एकड़ जमीन के मालिकाना हक को लेकर कानूनी जंग चल रही है मुंबई हाई कोर्ट में केस की सुनवाई हो रही है देनदारियों को लेकर अलग-अलग पक्षों ने हाई कोर्ट में केस दायर किए हैं ऑफिशल लिक्विडेटर ने सभी पक्षों को पिछले महीने पत्र जारी कर 5 जुलाई को मुंबई बुलाया है ताकि देनदारियों पर एक राय बन सके , मीटिंग में रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों यूनियन के सचिव अशोक मिश्रा और मजदूर संघ के चेयरमैन प्रेमपाल प्रजापति को बुलाया गया है बैंक और लोन देने वाली एजेंसी भी मीटिंग में शिरकत करेंगी रिपोर्ट बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश करेंगे,
बरेली _ रबड़ फैक्ट्री कर्मचारी यूनियन के सचिव अशोक मिश्रा और मजदूर संघ के चेयरमैन प्रेमपाल प्रजापति ने बताया की बॉम्बे हाई कोर्ट ऑफिशियल लिक्विडेटर ने मुंबई बुलाया है कर्मचारी बैंक व दूसरी एजेंसी अपनी-अपनी देनदारियों का पेश करेंगी रिकॉर्ड।
0 टिप्पणियाँ