यूपी में बच्चियों और महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मऊ जिले में दो और बहनों के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए नामजद पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में किशोरियों के पिता ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय और 15 वर्षीय बेटियां 30 जून की देर शाम शौच के लिए जा रही थीं। तभी पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही विशाल (22) व अरुण (19) ने पीछे से दोनों को पकड़ लिया व मुंह में कपड़ा ठूसकर निर्जन स्थान पर ले गए। वहां पर पहले से ही मौजूद गांव के सुदीन (23), जितेश (20) व चन्द्रकांत (20) ने दोनों के साथ छेड़खानी करने लगे।
आरोप है कि बड़ी बेटी के साथ विशाल व जितेश ने सामूहिक दुष्कर्म किया जबकि छोटी के साथ अरुण, सुदीन व चन्द्रकांत ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। आरोपितों ने किसी से न बताने की बात कहकर जान से मारने की धमकी भी दी। इधर, किशोरियों के घर न पहुंचने पर घरवालों ने तलाश शुरू की। काफी देर बाद जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो दोनों को बेसुध हाल में देखकर परिवार वालों को जानकारी दी। परिवार के लोग दोनों को लेकर कोतवाली पहुंचे। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांचों नामजद आरोपितों पर शुक्रवार की देर रात दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार की सुबह प्रभारी निरिक्षक नागेश उपाध्याय ने कलाफनपुर चौराहे से कहीं भागने की फिराक में खड़े पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ