बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _पुलिस प्रशासन लगातार तस्करों पर शिकंजा कसने में लगा हुआ है बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी निवासी स्मैक तस्कर सोनू कालिया के मकान को प्रशासन ने ध्वस्त करने के बाद फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत सपा समर्पित सभासद स्मैक तस्कर मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू समेत तीन तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है,
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी स्मैक तस्कर मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू की पत्नी इमराना बेगम भी स्मैक तस्करी के कई मुकदमे में वांछित हैं वह फरार चल रही हैं
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर कल्लू और उसके तीनों साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है पुलिस इनकी संपत्तियों का आकलन करने में जुट गई है जल्द ही संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी, जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू 2021 में मीरगंज पुलिस में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई थी इस मामले में फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अब आरोपी तस्कर मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू के अलावा ड्रग माफिया रिफाकत के भाई इशाकत और नदीम उर्फ मुन्ना के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है, स्मैक तस्कर मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं इसमें मादक पदार्थों की तस्करी ,हत्या का प्रयास, आबकारी अधिनियम आमर्स एक्ट, गुंडा एक्ट के मामले शामिल है नदीम के खिलाफ उत्तराखंड के रामनगर के अलावा थाना मीरगंज और थाना फतेहगंज पश्चिमी में 4 मुकदमे दर्ज हैं जबकि ड्रग माफिया रफाकत के भाई इशाकत के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी और बारादरी थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं, शासन इनकी संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही है इन सब की संपत्ति होगी जप्त।
0 टिप्पणियाँ