राम की पूजा के बिना शिव की भक्ति रहती है अधूरी
रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर (जौनपुर).....भूतभावन भगवान शिव की आराधना श्री राम की पूजा के बिना अधूरी है।जहा पर शिव भक्ति होती है वहा श्री राम की चर्चा अवश्य होनी चाहिए।श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा से भक्तजनों को विशेष कृपा प्राप्त होती है।
उक्त बातें क्षेत्र के प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर परिसर में श्री रामकथा सेवा समिति द्वारा आयोजित नव दिवसीय श्री कथा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अपने प्रवचन में अयोध्या से पधारे आचार्य श्री मनीष शरण महराज जी ने कही, उन्होंने बताया कि पवित्र श्रावण माह में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने से भक्तो पर भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते है और हम सभी का सौभाग्य है कि भगवान दियावानाथ के प्रांगण में हम सभी श्री राम महोत्सव मना रहे है।
इस कथा के दूसरे दिन भक्तो की भारी भीड़ कथा सुनने के लिए डटी रही।समिति के कार्यकर्ता इंद्रेश तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्रवासियों के सहयोग से आयोजित है जिससे लोगो का प्रतिसाद खूब मिल रहा है।कथा के अंत में समिति के द्वारा दूर दूर से आए भक्तजनों को सुंदरकांड की पुस्तक प्रदान कर लोगो में भारतीय सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ