Video में सगे भाई पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर बुज़ुर्ग ने सल्फास खा कर की आत्महत्या



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ एक बुजुर्ग व्यक्ति ने वीडियो बनाकर अपने सगे भाई पर लगाया प्रताड़ित करने आरोप, फिर सल्फास की गोली खाकर दे दी अपनी जान, _ वीडियो में पदम सिंह ने अपने भाई सुभाष का नाम लेते हुए इस सबके पीछे उसे दोषी बताया है। कहा है कि मैं पदम सिंह जीवन हार गया। मेरे भाई ने पच्चीस साल से मुझे बहुत प्रताड़ित किया। मैं आज जिस स्थिति में हूं उसका जिम्मेदार मेरा भाई सुभाष सिंह है।

बरेली में थाना सुभाष नगर की बीडीए कॉलोनी में भाई के उत्पीड़न से तंग आकर बुजुर्ग पदम सिंह ने सल्फास खाकर जान दे दी। उन्होंने जान देने से पहले खुद पर हुए जुल्मों को वीडियो बनाकर साझा किया है। साथ ही आरोपी भाई पर कार्रवाई की मांग की है।



वीडियो में पदम सिंह ने अपने भाई सुभाष का नाम लेते हुए इस सबके पीछे उसे दोषी बताया है। कहा है कि मैं पदम सिंह जीवन हार गया। मेरे भाई ने पच्चीस साल से मुझे बहुत प्रताड़ित किया। मैं आज जिस स्थिति में हूं उसका जिम्मेदार मेरा भाई सुभाष सिंह है। सुभाष को पुलिस के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, जिससे कोई किसी को मरने पर मजबूर न करे। आत्महत्या से पहले उन्होंने वीडियो बनाकर भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पदम सिंह के बेटे अशोक सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu