लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला अधिकारी के साथ शिक्षा मित्र ने छेड़छाड़ करते हुए उसे धमकी दी। मंगलवार को पीड़िता ने आरोपी शिक्षा मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार बाघामऊ निवासी बेचलाल यादव शिक्षा मित्र है। आरोप है कि बेचालाल समय पर स्कूल नहीं आता था। कई दिन तक गैर हाजिर रहने के कारण महिला अधिकारी ने शिक्षा मित्र को टोक दिया था। इस बात से नाराज बेचालाल 25 जुलाई की सुबह स्कूल पहुंचा। उस वक्त महिला अपने कक्ष में काम कर रही थी। पीड़िता के मुताबिक कमरे में दाखिल होते ही बेचालाल गाली देने लगा। मना करने पर छेड़खानी करने लगा। आरोपी को धक्का देकर महिला कमरे से बाहर निकल आई। उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर शिक्षक दौड़ पड़े। जिन्हें आते देख बेचलाल धमकी देते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के मुताबिक महिला की तहरीर पर बेचलाल यादव के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ