पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने मैनेजर की गोली मारकर की हत्या, परिजनों ने पेट्रोल पंप पर किया हंगामा, आरोपी गिरफ्तार



बरेली से संवाददाता डॉ. मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ नेशनल हाईवे स्थित अमर पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने तमंचे से मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया है सीसीटीवी में घटना का खुलासा हुआ, जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र  के गांव कुल्चा खुद के पास अमर फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप बरेली के सन सिटी कॉलोनी के मुकेश सिंह का है बुधवार रात में बागपत के गांव बावली का रहने वाला ट्रक ड्राइवर विनोद कुमार किराने का सामान ट्रक में भरकर दिल्ली से बंगाल जा रहा था ट्रक को उसने मीरगंज अमर फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर दिया इसके बाद में केबिन में सो गया पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील कुमार निवासी नवदिया मिलक रामपुर, और सेल्समेन गेंदन लाल निवासी रामपुर, और चौकीदार अतुल शर्मा निवासी गांव नगरिया सादात ड्यूटी पर थे इसी दौरान रामपुर की ओर से सफेद रंग की कार सुबह लगभग 4 बजे ट्रक के पास रुकी कार में सवार तीन लोगों ने ट्रक से डीजल चोरी की कोशिश की, जिस पर पंप के मैनेजर, सेल्समैन, और चौकीदार बदमाशों की ओर चल दिए तमंचा मैनेजर सुनील कुमार ने सेल्समैन गेंदन लाल को दे दिया बदमाशों ने पंप कर्मचारियों को अपनी ओर आता देख भागने लगे इसी दौरान गेंदन लाल ने तमंचे से फायर कर दिया गोली मैनेजर सुनील के कंधों में लगी और मौत हो गई, जैसे ही यह खबर मृतक के परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और जांच-पड़ताल शुरु कर दी।



बरेली में पोस्टमार्टम करा कर घर लौट रहे परिजन शव लेकर पेट्रोल पंप पर रुक गए सूचना मिलने पर धनेली एवं नवदिया के आक्रोशित ग्रामीण भी पंप पर आ गए आक्रोशित परिजनों ने पंप पर हंगामा शुरू कर दिया परिजनों का कहना था कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो सुनील घायल अवस्था में पेट्रोल पंप परिसर में पडा था परिजन ने घायल मैनेजर सुनील को तत्काल अस्पताल ना ले जाने का आरोप लगाया परिजन पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे, मीरगंज सीओ, एसपी देहात राजकुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बताया कि हत्या का केस दर्ज करके आरोपी गेंदनलाल को हिरासत में ले लिया गया है।  


तबीयत सही नहीं थी तो दवा खा कर सो गया ट्रक चालक _ ट्रक चालक ने बताया उसकी तबीयत सही नहीं थी इसलिए वह ट्रक पंप के सामने खड़ा करके दवा खाकर केबिन में सो गया था जागने पर ट्रक की टंकी खुली मिली, जिस स्थान पर ट्रक खड़ा था उसके नजदीक टायर पंचर का खोखा है खोखे वाले भी सो रहे थे।       


पेट्रोल पंप के सामने पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं।          
बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि पेट्रोल पंप के साथी ने ही मैनेजर सुनील की हत्या की थी उसे हिरासत में लिया गया है तमंचा बरामद किया गया है कार को भी ट्रेस कर लिया गया है आरोपी गेंदन लाल से पूछताछ की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ