अधेड़ ने 8 साल की किशोरी से किया दुष्कर्म का प्रयास



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ शीशगढ़  पैर दबाने के बहाने से कमरे में वन्द करके एक अधेड़  व्यक्ति ने 8 साल की किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया किसी तरह  किशोरी वहशी दरिंदे के चंगुल से छूटकर घर पहुंची तथा अपनी माँ को आपबीती बतायी  किशोरी की माँ ने थाना शीशगढ़ में तहरीर दी है।

थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार    शीशगढ़ निवासी अफजाल अहमद भट्टा स्वामी  ने पड़ोस की किशोरी को किसी बहाने से अपने घर बुला लिया और  अधेड़ की पत्नी अस्पताल में भर्ती थी मौके का फायदा उठाकर अधेड़ ने कमरा बन्द करके किशोरी से पैर दब बाने लगा धीरे धीरे अधेड़ पर शैतान सबार हो गया किशोरी से छेड़छाड़ करके उसको हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया लेकिन किशोरी मौका पाकर अधेड़ के चंगुल से छूटकर अपने घर  पहुंच गयी किशोरी की माँ ने थाने में तहरीर दी है, थाना प्रभारी ने बताया किशोरी की मां की तरफ से तहरीर दी गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ