बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ लखौरा से कछला जा रहे कांवडियों को परगवां गांव में महिला प्रधान शकीना के ससुर और उसके समर्थकों ने रोक दिया, तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया विवाद बढ़ने पर उन्होंने कांवडिर्यों को पीट दिया, महिलाओं ने छतों से कावड़ियों पर पथराव कर गंदा पानी फेंका, वहां बवाल हो गया, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मय फोर्स के पहुंचे, प्रधान और उसके ससुर समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, थाना कैंट में प्रधान व उसके समर्थकों के खिलाफ बलवा, पथराव, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरेली कैंट के लखौरा गांव के रहने वाले प्रधान राजेंद्र के साथ ट्रैक्टर ट्राली से कांवड़ियों का जत्था शुक्रवार शाम गंगा जल लेने कछला जा रहा था शाम करीब 5 बजे परगवां की प्रधान शकीना के घर के आगे उनके ससुर इश्तियाक ने कांवडियों से डीजे बंद करने और परगवां में गैर परंपरागत रूट बताकर कांवड़ रोकने को कहा कांवडियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, आरोप है कि इश्तियाक ने डीजे का जनरेटर बंद कर दिया विरोध में कांवडियों ने हंगामा किया, प्रधान पक्ष के कई लोग वहां जुट गये, उन्होंने तीन चार कांवडियों की पिटाई कर दी इसके बाद बवाल हुआ।
दो घंटे तक परगवां में बवाल, फेल हुई इंटेलिजेंट, कावड़ियों के रूट को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी के बाद हो गया हंगामा, पुलिस लोगों को समझा कर कांवडियों को सुरक्षा में निकाला।
जनपद बरेली_ परगवां गांव में 6 साल पहले कांवड़ को लेकर हुआ था विवाद, लखौरा गांव के कावड़िए परगवां होकर आते जाते हैं इंटेलिजेंट हालात को आपने में एक बार फिर फेल हो गई प्रधान पक्ष के लोगों ने कांवडियों के रूट को गैर परंपरागत बताते हुए डीजे बंद करा दिया इसकी वजह से बा बवाल हो गया 2 घंटे चले बवाल हो एसपी सिटी में पहुंचकर मोर्चा संभाला, कावड़ियों के जत्थे के आगे चीता पुलिस चल रही थी इसकी वजह से पुलिस को समय से सूचना मिल गई हालांकि हालात को पुलिस ने संभाल लिया शुक्रवार शाम परगवां में कावड़ियों पर पथराव और गंदा पानी फेंकने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने गांव में पहुंचकर मोर्चा संभाला, कुछ ही देर में एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी साद मिंया खान, सीओ प्रथम श्वेता यादव, द्वितीय आशीष प्रताप सिंह, ट्रेनी सीओ हर्ष मोदी व कई थानों की पुलिस भी परगवां पहुंच गई, लखौरा से परगवां को जाने वाले रास्ते पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने कांवडियों को समझाया ,उन्होंने कहा कि गांव में पूछताछ की गई है कांवडियों का यही रूट है इसी से जाएंगे विरोध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी 2 घंटे तक गांव में देवस्थान पर पंचायत चलती रही।
प्रधान की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कावड़िए _ कांवड़िये प्रधान शकीना, उसके ससुर इश्तियाक की गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए उन्होंने कहा कि वह जत्था लेकर तभी जाएंगे जब प्रधान और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी हो जाएगी एसपी सिटी ने आश्वस्त किया इसके बाद महिला थाना इंस्पेक्टर छवि ने महिला पुलिस टीम के साथ प्रधान शकीना के घर दबिश दी वहां से प्रधान समेत पांच महिलाओं को हिरासत में लिया है को गिरफ्तार किया गया जब जाकर कावडिये यहां से जत्था लेकर निकले।
परगवां गांव में तनाव को देखते हुए महा पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है सी ओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि कावड़ियों को सड़क तक सुरक्षित निकाल दिया गया है सोमवार को वह जल अभिषेक कर गांव में लौटेंगे उस वक्त पुलिस के कड़े पहरे में उन्हें लखौरा गांव तक पहुंचाया जाएगा।
पुलिस ने प्रधान शकीना उसके ससुर इश्तियाक, ननद शीला व तीन अन्य ननद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है देवर जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम दबिश दे रही है सीओ प्रथम ने बताया कि थाना कैंट में प्रधान समेत करीब 35 अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बताया कावड़ियों के डीजे का विरोध कर उन पर पानी फेंक दिया प्रधान और उसके समर्थकों पर एफ आई आर दर्ज की गई है 5 लोगों को हिरासत में लिया है। कावड़ को सकुशल पुलिस सुरक्षा से निकलवा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ