सुल्तानपुर में शुक्रवार की सुबह दिलदहलाने वाली घटना हुई है। मामूली बात में एक युवक ने अधेड़ की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने हमलावर को भी पकड़कर जमकर धुनाई की। पुलिस ने किसी तरह उसकी जान बचाई। घटना कुड़वार थाना क्षेत्र के गजेंहडी गांव में हुई। मामला दो वर्गों का होने के कारण और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंचे और कहा कि हालत नियंत्रण में है। गांव में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
कुड़वार थाना क्षेत्र के गजेंहडी गांव में ही मशहूर शायर और बालीवुड को सैकड़ों गीत देने वाले मजरुह सुलतानपुरी का जन्म हुआ था। शुक्रवार सुबह इसी गांव के पुरवे पूरे शिवदयाल के रहने वाले युवक अरविंद मिश्रा ने किसी बात पर गांव के ही मो. जमाल की फट्टे और पटरे से जमकर पिटाई कर दी। जमाल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया।
हमलावर अरविंद मिश्र को भी ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची कुड़वार पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से हमलावर को छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया। उसे भी अस्पताल में भतीं कराया गया है। पुलिस की मानें तो हमलावर अरविंद मिश्र सिरफरा व्यक्ति है। उसे हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव मौके पर हैं। जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि मामूली वाद-विवाद पर सनकी युवक ने पटरे से पीटकर अधेड़ की हत्या की। आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपी को जमकर धुना। पुलिस पीआरबी सिपाही राजेंद्र गुप्ता ने भीड़ से हत्यारोपी अरविंद मिश्रा की जान बचाई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
कुड़वार थानाध्यक्ष शिवम कुमार मिश्र बोले, हत्यारोपी अरविंद कुमार मिश्र हिरासत में है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर वर्ग संघर्ष की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस सतर्क है। पुलिस ने बाइक सवार जमाल की बाइक को कब्जे में लिया। हत्या में प्रयुक्त पटरा भी पुलिस के कब्जे में है।
0 टिप्पणियाँ